Gita Seva
।। श्रीराधाकृष्ण चरणकमलेभ्यो नम: ।।
॥ श्रीहरि: ॥
गीता सेवा ट्रस्ट द्वारा निर्मित *Gita Seva* ऐप एवं वेबसाइट में गीता, रामायण, भागवतमहापुराण और श्रद्धेय श्रीजयदयालजी गोयन्दका, श्रद्धेय श्रीहनुमानप्रसादजी पोद्दार तथा श्रद्धेय स्वामी श्रीरामसुखदासजी महाराज प्रणीत सत् साहित्य तथा अन्य स्त्रियोपयोगी, बालोपयोगी एवं सर्वोपयोगी पुस्तकों का विभिन्न भाषाओं में संग्रह उपलब्ध है।
इस ऐप में श्रद्धेय श्रीजयदयालजी गोयन्दका, श्रद्धेय श्रीहनुमानप्रसादजी पोद्दार तथा श्रद्धेय स्वामी श्रीरामसुखदासजी महाराज के वर्तमान में लगभग 12 हजार प्रवचनों का संग्रह तथा भजन, कीर्तन, गीता पाठ, हनुमानचालीसा, सुन्दरकाण्ड इत्यादि उपलब्ध है। यह सारी सामग्री इस ऐप एवं वेबसाइट पर नि:शुल्क है।
मनुष्य जीवन का लक्ष्य परम शांति की प्राप्ति हेतु उपलब्ध सामग्री का उपयाोग करने के लिये निम्न लिंक से ऐप (Android/iOS ) इंस्टॉल करें -
https://gitaseva.org/app
कृपया इस धरोहर से स्वयं लाभ लें एवं सबके हित के लिये प्रचार-प्रसार में भी मदद करें।🙏
Comments
Post a Comment
।।श्रीराधाकृष्ण विजयतेतराम।।