मच्छर से बचाव के उपाय

।। श्रीराधाकृष्ण चरणकमलेभ्यो नम: ।।

मच्छर के काटने से क्या होगा?
हेल्थ एक्सपर्ट कहते हैं कि मच्छर के काटने से स्किन एलर्जी, स्किन इंफेक्शन, डेंगू, चिकनगुनिया, मलेरिया, और गैस्ट्रोएन्टराइटिस जैसी घातक बीमारियां होती हैं. इसलिए इनसे बचकर रहना चाहिए. 

मच्छरों को भगाने की आप चाहे जितनी कोशिश कर लो, लेकिन वह घर के किसी न किसी कौने में छिपकर रात के वक्त इंतजार करते हैं और जैसे ही रात होती है तो आप पर हमला कर देते हैं. इन मच्छरों से सभी एक बराबर परेशान रहते हैं. कभी-कभी तो लगता है कि गर्मी बर्दाश्त हो सकती है, लेकिन ये मच्छर नहीं. अगर आपकी भी मच्छरों ने इतनी ही बुरी हालत कर दी है तो ये कुछ घरेलू उपाय आपके काम आ सकते हैं.


मच्छरों से बचने के उपाय

लहसुन से भागेंगे मच्छर
मच्छरों से भगाने के लिए कुछ लहसुन की कलियों को मसलकर पानी में उबाल लें. अब इसे स्प्रे बोतल में भरकर पूरे कमरें में छिड़क लें. कमरे में मौजूद सभी मच्छर भाग जाएंगे. सोने से पहले ऐसा जरूर करें.

कॉफी से भागेंगे मच्छर
आपको लगता है कि जिस जगह मच्छर अंडे दे सकते हैं या पनप सकते हैं वहां कॉफी पाउडर या कॉफी ग्राउंड्स डाल दें. ऐसा करने से मच्छर और उनके अंडे मर जाएंगे. 

पुदीना से भागेंगे मच्छर
पुदीना भी मच्छरों के आतंक से आपको राहत दिला सकता है. मच्छरों को पुदीने की खुशबू से चिड़ होती है. पुदीने के तेल को घर में जगह-जगह छिड़क दें. मच्छर आपके घर से दूर रहेंगे. 

नीम के तेल से दूर भाग जाएंगे मच्छर
शरीर पर मच्छर ना काटें और आपसे दूर रहें, इसके लिए नीम के तेल को पानी में मिलाकर या अपने बॉडी लोशन में मिलाकर शरीर पर लगा लें. मच्छर आपके आसपास भी नहीं भटकेंगे. 

सोयाबीन के तेल से मच्छरों को लगता है डर

सोयाबीन का तेल भी मच्छरों को आपसे दूर रखता है. रात में इसे शरीर पर लगाकर सोने पर मच्छर आपको नहीं काट पाएंगे.  

Comments

Popular Posts

How to Type Colorful Mail in Gmail App: A Simple and Fun Trick

विश्वमंगल प्रार्थना व आरतियां

Shri Krishna: The Supreme Godhead and His Eternal Teachings