सर्प मुक्ति उपाय

।। श्रीराधाकृष्ण चरणकमलेभ्यो नम: ।।

इन उपायों से आपके घर नहीं आएंगे सांप
-नाग दौना नाम के पौधा आप अपने घर के आंगने या दरवाजे में लगा सकते हैं. इस पौधे में एक विशेष गंध होती है, जो सांप को करीब आने से रोकती है. यह पौधा विशेष रूप से छत्तीसगढ़ राज्य में मिलता है.

-माना जाता है कि गरुड़ फल को घर के गेट पर लटाककर रखने से सांप घर में नहीं घुसता है. माना जाता है कि इसको देखकर सांप भाग जाते हैं. यह एक दुर्लभ वृक्ष है हालांकि कई नर्सरी में ये मिल जाता है.

-सर्पगंधा पौधा भी सांप को भगाने में मददगार है. इसे गमले या जमीन में लगा सकते हैं. बताते हैं कि इस पौधे की गंध इतनी तीखी होती है कि सांप नजदीक नहीं आते हैं.

सांप से बचने के लिए घर से चूहो को भी दूर रखें. आपका घर तालाब, जंगल या खुले नाले के आसपास है तो चूहे और मेढक घर में हो सकते हैं और इनके लिए सांप भी आ सकते हैं.।

नाग गायत्री मंत्र : ।। ॐ नवकुलाय विद्यमहे विषदंताय धीमहि तन्नो सर्प: प्रचोदयात् ।।

मुनि राजम अस्तिकम नमः

Comments

Popular Posts

How to Type Colorful Mail in Gmail App: A Simple and Fun Trick

A Rare Voice: The Songs of My Grandfather

विश्वमंगल प्रार्थना व आरतियां